कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर। नगर कांग्रेस के तत्वावधान में पार्टी के स्थापना दिवस के दो दिवसीय समारोह के तहत रविवार को 146 प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया गया। फूलबाग और नानाराव पार्क में गांधी, नेहरू, बाबा साहब आंबेडकर, राममनोहर लोहिया, गणेशशंकर विद्यार्थी, दीनदयाल उपाध्याय, महर्षि वाल्मीकि, मंगल पांडे, तात्या टोपे आदि की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि दलगत भावना से उठकर महापुरुषों का सम्मान किया गया। शंकर दत्त मिश्रा, रितेश यादव, पदम मोहन मिश्रा, अजय श्रीवास्तव शीलू, राकेश साहू, रामशंकर राय, उपेंद्र यादव,जावेद उस्मानी, नीरज शर्मा, मुकेश कन्नौजिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...