बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं, संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर की अध्यक्षता में जिले के 140 स्कूल का अस्तित्व खत्म करके उन्हें दूसरे स्कूलों में मर्ज किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। कलक्ट्रेट अंबेडकर पार्क कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षा के अधिकार की बात करती है दूसरी तरफ पांच हजार स्कूल प्रदेश में और 140 स्कूल जनपद में खत्म करके उनको दूसरे स्कूलों में मर्ज करने के का संदेश यही जाता है कि यह शिक्षा का अधिकार खाली चुनावी नारा है। शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर ने कहा की पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को तो शिक्षा की समस्या खड़ी हो ही गई है...