हापुड़, सितम्बर 20 -- कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला गया। जुलूस का शुभारंभ मीनाक्षी रोड स्थित आंबेडकर पुस्तकालय से शुरू हुआ जो मेरठ तिराहा स्थित डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर संपन्न हुआ। आंबेडकर पुस्तकालय से जुलुस मेरठ गेट पुलिस चौकी, गोल मार्केट, अतरपुरा चौपला होते हुए मेरठ तिराहा स्थित डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचा, जहां प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद समापन किया गया। अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश भाटी ने बताया कि वर्तमान सरकार ने वोट चोरी करके अनेक राज्यों में अपनी सरकार बनाई है जिसका खुलासा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सबूत के साथ बताया है। शहरध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा कि वोट चोरी ...