गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेसियों ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम और कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। पुराना बस अड्डा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनाई गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसियों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर पार्टी आज भी चल रही है। प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव ने कहा कि बापू के साथ कस्तूरबा गांधी ने कदम से कदम मिलाकर देश के स्वाधीनता आंदोलन में सहयोग किया। साथ ही पूर्व शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता आंदोलन में आगे बढ़कर योगदान दिया। इनके कार्यों के देश भूल नहीं सकता है। वहीं, युवा कांग्रेस के जिला कार्यालय पर भी पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिति प...