मथुरा, मई 10 -- मथुरा। महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यतेन्द्र मुकद्दम के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को डीग गेट स्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल से होली गेट चौराहे तक भारत माता की जय के नारों के साथ वीर सेनिकों के सम्मान में जय हिन्द यात्रा निकाली। यात्रा में बड़ी संख्या मे वरिष्ठ व युवा कांग्रेसी शामिल हुए। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासी सेना के सम्मान में एक साथ खड़े हैं। पहलगाम में माता बहनों का सुंदूर मिटाने वाले आतंकवादियों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत मौत के घाट उताराने वाले हमारे देश के जांबाज सैनिकों को कोटि कोटि नमन। पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि आज एकजुटता की जरुरत है। जयहिन्द यात्रा में डीग गेट से होली गेट तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। यात्रा में शिवदत्त चतुर्वेदी, मनोज गौड़, प्रकाश शर्मा, संजय शर्मा, गुड्डू कुरैश...