शामली, जून 27 -- प्रदेश में सरकारी स्कूलों को मर्ज किए जाने के आदेशों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने सरकारी स्कूल बचाओं पद यात्रा निकालते हुए चौपाल आयोजित की। जिसमें उन्होने ग्रामीणों से स्कूल बचाओ पद यात्रा में भाग लेने का आहवान किया। शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरी खत्म करने और पिछड़े दलित आदिवासी समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा छीनने की नीयत से लगभग 5 हजार सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर अन्य प्राइमरी स्कूल में विलय का तानाशाही फरमान के खिलाफ सरकारी स्कूल बचाओ पदयात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग शेखर पाल ने कहा कि देश का कर्ज बढ़कर 4 गुना हो गया है। हर जनपद में 4-5 करोड़ के फाइव स्टार बीजेपी कार्यालय खुल गए हैं। अडाणी को तो कर्ज...