झांसी, जुलाई 23 -- झांसी,संवाददाता। किसानों की धान फसल के लिए यूरिया खाद समस्या को कांग्रेस ने ज्ञापन के जरिए प्रशासन के सामने रखा। राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। कहा कि कई तरह की समस्याएं हो रही निस्तारण हो। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर झांसी में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में किसानों की यूरिया खाद और सिंचाई संबंधी समस्या रखी। डीएम आफिस में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की हितेषी नहीं है। राहुल रिछारिया ने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था जो की पूरी तरह निराधार साबित हुआ। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि किसान जो कि देश का अन्नदाता है आज बिजली न मिलने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रहा ...