रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- गदरपुर, संवाददाता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संदीप चीमा के बयान और कांग्रेस द्वारा घोषित जिलाध्यक्ष का विरोध किया। इस संबंध में गुरुवार को गदरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस और देहरादून पीसीसी ने जिले के कार्यकर्ताओं की राय को दरकिनार कर मनमाने ढंग से अध्यक्ष नियुक्त किया है। गदरपुर कांग्रेस इसका विरोध करती है। नेताओं ने कहा कि संदीप चीमा द्वारा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। कांग्रेस नेता सिद्धार्थ भुसरी ने कहा कि चीमा का बयान अनुचित है और उन्हें इस तरह की बातें सार्वजनिक रूप से नहीं करनी चाहिए थीं। साथ ही कहा कि कांग्रेस की जांच टीम को सभी पक्षों की बात सुननी चाहिए थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...