हाथरस, जुलाई 12 -- फोटो- 53- शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मौजूद कांग्रेसी। कांग्रेसियों ने संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प - जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हुआ शपथ ग्रहण समारोह हाथरस। शहर के सासनी गेट चौराहा स्थित आर्य समाज धर्मशाला में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने की। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कॉर्डीनेटर प्रतिमा सिंह, पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी, भगवती पौरुष रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कांग्र...