शामली, फरवरी 1 -- शुक्रवार को शहर के सुभाष चौक पर कांग्रेसियों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान हुई भगदड में मारे गए श्रद्धालुओं को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को शहर के सुभाष चौक पर दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुए। जहां उन्होने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के चलते हुए हादसे तथा उससे पहले बड़ौत में जैन मंदिर में हुए हादसे में दिवंगत हुए श्रद्धालुओं की मृत्यु के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा मौन रखा गया। सभा के माध्यम से कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जनपद शामली से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं से अप...