घाटशिला, अगस्त 7 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को राज्यसभा सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना की। इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा, नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला महामंत्री रबिंद्र नाथ मिश्रा, महा सचिव शिव शंकर पात्र, महेंद्र पात्र, अंशु मिश्रा, अंकित मिश्रा, मो अज्जू, मो काली, शकरा पोलाई उपस्थित थे। इधर, चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित सुभाष चौक के पास टुलू साव के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा आयो...