हल्द्वानी, मई 11 -- हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने तख्तियां लेकर विरोध जताया और मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस नेता ललित जोशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका के दबाव में सीजफायर का फैसला देश और सैन्य बलों का अपमान है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 1971 के निर्णायक नेतृत्व की तारीफ की। जोशी ने कहा, पाकिस्तान को चेतावनी नहीं, ठोस जवाब देना चाहिए। भोला भट्ट, जया कर्नाटक, भगवती जोशी, विशाल भोजक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...