चंदौली, मई 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के सुभाष पार्क में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रद्धालंजि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत- पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों और पहलगाम में मारे गये निर्दोष लोगों को श्रद्धाजंलि दी गई। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि जवानों को हम युद्ध में शहीद जवानों और जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सरकार को विशेष सत्र बुलाकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारतीय सेना की वीरता पर चर्चा करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हमारे देश के पहलगाम में आतंकी हमला किया गया। जिसके जवाब में हमारे देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी शिविरों को नष्ट किया और आतंकवादियों को मार गिराया। हमें अपने ...