हजारीबाग, जुलाई 27 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में कारगिल युद्ध विजय दिवस की वर्षगांठ पर कांग्रेसियों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीदों के बलिदान और वीरता को याद करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अमर बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि आज का दिन उन वीर सपूतों को याद करने का है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा की। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल की चोटियों से पाकिस्तान की सेना को खदेड़कर बाहर निकाला था और ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसी नेताओं ने शहीदों के प्रति अपनी भावनाएं ...