मथुरा, मई 12 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने डैंपियर स्थित शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में अपने प्राण देने वाले जवानों और नागरिकों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि हम उन वीर शहीदों और निर्दोष नागरिकों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे। कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने भाग लिया। युवा जिलाध्यक्ष हरवीर सिंह पुंडीर, कसान रिजवी, संदीप हिंडोली, अशोक निषाद, द्वारका प्रसाद, मनोज शर्मा, रमेश कश्यप, प्रदीप सागर, खुशीराम प...