गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। युवा कांग्रेस ने राजीव चौक और उसके आसपास जगह-जगह बैनर लगाकर बुधवार को गुरुग्राम पहुंचें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से जलभराव पर सवाल उठाए। साथ ही पूछा जलभराव की वजह से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है। यह भी पूछा कि गुरुग्राम की बदहाली का जिम्मेदार कौन है। कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि नौ जुलाई की बारिश ने मिलेनियम सिटी की पोल खोलकर रख दी है। जलभराव की वजह से कई लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार को यह बताना होगा कि इन मौतों पर उनकी तरफ से अब तक क्या कार्रवाई की गई है। गुरुग्राम जैसे आधुनिक शहर में हल्की से बारिश जानलेवा बन जाए तो यह सरकार की नाकामी है। उन्होंने मांग कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रव...