कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने शोक सभा का आयोजन किया। इसमें दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए मंझनपुर चौराहा पहुंचे। वहां पाकिस्तान और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, मनोज पटेल, अलकमा उस्मानी, कौशलेश द्विवेदी, रामसूरत रैदास, राज बहादुर चौधरी, अर्श खुर्शीद, अशोक द्विवेदी, नैयर रिजवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...