लातेहार, जून 19 -- लातेहार, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय जिला कांग्रेस कमेटी, लातेहार के तत्वावधान में गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने केक काटा और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष गूंजर उरांव ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया है। कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार संविधान बदलना चाहती है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने आगे कहा कि देश की आजादी में कांग्रेसियों का बहुमूल्य योगदान रहा था और आजादी के बाद देश व राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस का अहम योगदान है। राहुल गांधी कांग्रेस की उस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। जिला कांग्रेस मीडिय...