शामली, जनवरी 30 -- गुरुवार को जिलेभर के कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया गया। गुरूवार को जिलेभर के कांग्रेसियों ने पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, दीपक सैनी व वैभव गर्ग के नेतृत्व में शहर के गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ओमप्रकाश शर्मा ने कहा है कि भारत देश के स्वतन्त्रता आन्दोलन में महात्मा गांधी के नेतृत्व में अनेकों महान सपूतो ने देश की स्वतंत्रता तक संघर्ष कर देश को आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर योगदान दिया। महात्मा गांधी के अंग्रेजो भारत छोड़ो नामक आंदोलन ने अंग्रेजो के पैर भारत ...