गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, हिटी। कांग्रेस नेताओं पर वाराणसी में दर्ज मुकदमें को फर्जी बताते हुए वापसी की मांग को लेकर सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में श्रम कार्यालय पर एकत्र हुए। वहां से प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने एसीएम प्रशांत वर्मा को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं जनपद बस्ती के प्रभारी दिलीप कुमार निषाद भी विशेष रूप से मौजूद रहे। रवि प्रता...