गाज़ियाबाद, जून 11 -- गाजियाबाद। घंटाघर के कंपनी बाग स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल और देश के प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आज़ाद की जयंती मनाई गई। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अबुल कलाम आज़ाद, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और स्व राजेश पायलट के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव ने कहा कि मौलाना आज़ाद केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक महान शिक्षाविद् और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उनकी शिक्षा के प्रति दूरदृष्टि ने आज के भारत की नींव रखी। इस दौरान सलीम अहमद, नरेश कुमार भाटी, श्रीचंद दिवाकर, गोपाल भाटी, अशुतोष गुप...