देहरादून, नवम्बर 6 -- रजत जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहा पहुंचकर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीदों को याद किया गया। इसमें हरिद्वार से कांग्रेस विधायकों के साथ ही देहरादून से कांग्रेस पदाधिकारी और आंदोलनकारी शामिल हुए। कांग्रेस प्रदेश महासचिव विरेंद्र पोखरियाल ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर कांग्रेस की ओर से रामुपर तिराहा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने उत्तराखंड राज्य के लिए शहीदों को याद करने के साथ ही आंदोलनकारियों की मूल भावना को याद किया। कहा कि उत्तराखंड के विकास में अलग राज्य आंदोलन के उस दौर में देखे गए सपनों को जरूर शामिल किया जाना चाहिए। राज्य के अंतिम गांव तक विकास पहुंचे, इस सोच पर काम करने की जरूरत है। लेकिन मौजूदा दौर म...