अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़। रायबरेली में दलित युवक की गत दिनों की गई हत्या को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने मैरिस रोड पर एसीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल, कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह ने कहा कि दलितों के प्रति अत्याचार रोकने हेतु कठोर कार्यवाही की जाए। हरिओम बाल्मीकी के परिवारीजनों को मुआवज़े के रूप में आर्थिक सहायता दी जाए। विवेक बंसल ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री क़ानून व्यवस्था व अपराधमुक्त प्रदेश होने की बात करते हैं, लेकिन वास्तविकता ये है कि पूरे प्रदेश में दलित उत्पीडन व महिला उत्पीड़न ज़ोर शोर से हो रहा है। इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महासचिव रूही ज़ुबैरी, सरदार दलजीत सिंह, मो. जियाउद्दीन राही, आलोक गौड़, सलाउद्दीन वसी, पूरनचंद देशमुख, शाहरुख खान, ओ...