शामली, फरवरी 4 -- जिला कांग्रेस कमैटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होने मौनी अमावस्या के अवसर पर संगत प्रयागराज में भगदड के दौरान हुई श्रद्धालुओं की मौत के आंकडे जाने की मांग की ताकि लापता लोगों की जानकारी हो सके। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमैटी के जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि मौनी अमावस्या पर संगम प्रयागराज में हुई भगदड में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। कई श्रद्धालु घायल हुए है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक मृतक श्रद्धालुओं एवं घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी नही की गई है। जिससे इस घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं के परिवारजनों को काफी दिक्कते आ रही ह...