लखीमपुरखीरी, मई 22 -- लखीमपुर। कांग्रेस ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस भवन पर कार्यक्रम आयोजित किया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि दूरदृष्टि और साहसिक निर्णयों से राजीव ने भारत को 21वीं सदी की ओर अग्रसर किया था। उनके नेतृत्व में देश ने कंप्यूटर टेलीकॉम और शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा पाई। मोनिस अली नकवी ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र में युवाओं को मतदान का अधिकार देना एक निर्णय ही नहीं विश्वास था। छाउछ गांव में चौपाल का आयोजन किया गया। इसके बाद शहर के कुष्ठ अस्पताल पहुंचकर रोगियों को फल बांटे। इस दौरान रियाज अहमद, रामकुमार मिश्रा, दीपक बाजपेई, रईस अहमद उस्मानी, चंद्रप्रभा अवस्थी, संजय गोस्वामी, रवि ...