रामपुर, अप्रैल 24 -- कांग्रेस नेताओं ने पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां के नेतृत्व में आंबेडकर पार्क पहुंचकर पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए लोगो की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष आरिफ अल्वी ने कहा पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से हर कोई दुखी है। कहा कि यह समय आतंक के खिलाफ एकजुट होने का है। भारत सरकार सभी दलों को विश्वास में लेकर आतंक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करे। युवा कांग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव मनी कपूर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हम इस घटना में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। हम सब एकज...