मुरादाबाद, जुलाई 26 -- शनिवार को कारगिल युत्र के प्रतीक विजय दिवस पर कांग्रेस ने शहीदों का नमन किया। इस दौरान कंपनी बाग में शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसियों ने इस मौके पर देश के लिए जान कुर्बान करने वाले जाबांजों के आश्रित परिवारों को आजीवन संरक्षण दिए जाने की मांग की। जिला कांग्रेस की ओर से जिले की तहसील, ब्लॉकों पर कारगिल युद्ध के प्रतीक विजय दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने शहीदों का स्मरण किया। कांग्रेसी शाम को सिविल लाइंस क्षेत्र में कंपनी बाग में शहीद स्मारक पहुंचे। और मोमबत्तियां जलाकर भारतीय सेना के कैप्टन सौरभ कालिया व अन्य साढ़े पांच सौ उन जवानों को श्रद्दांजलि अर्पित की। जिन्होंने साठ दिनों तक चले युद्द में अपने प्राण न्योछावर किए। जिलाध्यक...