सहारनपुर, मई 10 -- सहारनपुर देवबंद के पूर्व विधायक और सपा नेता माविया अली के कांग्रेस और सांसद इमरान मसूद पर बयान के खिलाफ कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने पूर्व विधायक माविया अली के बयान की निंदा की। कहा कि ऐसे बयान देकर सपा नेता अपनी पार्टी का ही नुकसान कर रहे हैं। माविया अली जिस कांग्रेस पार्टी से विधायक बने आज उसी कांग्रेस के लिए ऐसी शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं। गणेश दत्त शर्मा ने गठबंधन को कमजोर करने वाले ऐसे नेताओं को बीजेपी का एजेंट बताते हुए समाजवादी पार्टी नेतृत्व से उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...