मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- मंगलवार को चौमुखापुल स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। महानगर अध्यक्ष जुनैद इकराम ने बताया महर्षि वाल्मीकि रामायण के रचयिता और संस्कृत के पहले कवि (आदिकवि) हैं, जिन्हें पहले रत्नाकर नाम से जाना जाता था। नारद मुनि से मिलने और क्रौंच पक्षी के विलाप से प्रभावित होने के बाद उनके जीवन में परिवर्तन आया, जिससे उन्होंने राम-नाम का जाप किया और ब्रह्मा जी से वाल्मीकि नाम प्राप्त किया। सभा में संगठन के नजाकत ठेकेदार, महफूज उर्फ राजा, अशोक कपूर, सोनी सैफी, कामिल मंसूरी, जहीर, शमशेर खान, मौ*रफी, अमान, बन्ने, मो.शादान, अब्दुल रऊफ, राजीव कुमार शर्मा, नजाकत हुसैन, जावेद अंसारी, असलम, नदीम, मोहसिन खान, अली हसनैन रिजवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...