घाटशिला, नवम्बर 20 -- घाटशिला। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री सह आयरन लेडी के नाम से मशहुर इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर बुधवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से घाटशिला स्टेशन चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर प्रदेश सचिव तापस चटर्जी के नेतृत्व में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की लौह महिला थीं। उनका नेतृत्व, दूरदर्शिता और निर्णायक क्षमता आज भी देश को दिशा देती है। वे गरीबों, किसानों और वंचितों के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहीं। उनका जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा। मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेश महाकुड़, शेख फारूक, बबलू नायक, संजीवन सीट, उदय शर्मा, कन्हैया शर्मा, शेख सूरज अली, सायलेन सेन, किंकर दास, कमला सीट, सुब्रतो दे समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...