हजारीबाग, दिसम्बर 24 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय में कुशल राजनीतिज्ञ सह प्रखर समाजसेवी फहिमा एकेडमी के संस्थापक स्व: रफीक आलम का 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा कि स्व. रफीक अंसारी के समाजसेवी कार्यों, उनके सरल और सहज व्यक्तित्व और जीवन भर की जनसेवा को भावपूर्ण रूप से याद किया जाएगा। इस मौके पर ठंड के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए फ़हिमा एकेडमी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है। कार्यक्रम के दौरान 200 असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। साथ ही ठंड से बचाव को लेकर छोटे बच्चों को 200 स्वेटर भी प्रदान किए गए ।इस अवसर पर प्राचार्या फरह फा...