घाटशिला, दिसम्बर 28 -- पोटका प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा रविवार को पोटका चौक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ चटर्जी ने किया। मौके पर जिला सचिव जयराम हांसदा ने कहा कांग्रेस पार्टी की स्थापना 140 वां वर्ष का इतिहास गौरवशाली रहा है। स्वतंत्रता आंदोलन की गौरवशाली गाथा एवं संविधान निर्माण पार्टी का श्रेष्ठ उपलब्धि है। देश का संविधान देश के आदिवासी हरिजन ,अल्पसंख्यक दबे कुचले शोषित पीड़ित सभी को स्वतंत्रता अधिकार के साथ-साथ मौलिक अधिकार भी प्रदान करता है। कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है और अनेक उपलब्धियों से जुड़ा है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता आनंद पाल, लालटू दास,कालिकापुर मंडल अध्यक्ष लासा मुर्मू, उत्पल साहू, सनातन मुंडा,कोवाल...