सोनभद्र, अक्टूबर 31 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला /शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वां शहादत दिवस एवं पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की 150वीं जयंती एवं आचार्य नरेन्द्र देव जयंती अध्यक्ष शहर कांग्रेस हाजी फरीद अहमद की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान इंदिरा गांधी, सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये उनके व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश। शहर अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद एवं प्रदेश सचिव जितेंद्र कुमार पासवान ने इंदिरा गांधी एवं सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया और इंदिरा एवं पटेल को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम लोगों को इनके आचरण को आत्मसात करने की आवश्यकता है। पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी एवं जिला उपाध्यक्ष हाजी नूरउद्दीन खां ने क...