शामली, नवम्बर 20 -- शामली। शहर के कांग्रेसजनो ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री रही स्व इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। कांग्रेसियों ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि स्व इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। बुधवार को पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस ओमप्रकाश शर्मा के कैम्प कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि जमींदारी प्रथा उन्मूलन, हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, बांग्लादेश की मुक्ति उनके ऐसे फैसले थे। जिनके लिए जब तक यह दुनिया और दुनिया का इतिहास हैं। देश उन्हें सम्मान के साथ याद करता रहेगा। स्व. इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें याद करके...