हापुड़, अक्टूबर 31 -- जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।वहीं सरदार पटेल की जयंती पर भी उन्हें याद किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के द्वारा किए गए देश हित में किए गए कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश के लिए जो कार्य किए हैं उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी सतर्कतापूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति को के बारे में विस्तार से जानकारी दी। त्यागी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के ...