हापुड़, सितम्बर 27 -- जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डा.मनमोहन सिंह की 94वीं जयंती मनाई। कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि मनमोहन सिंह देश के 13 वें प्रधानमंत्री थे। साथ ही साथ वह एक अर्थशास्त्री भी थे। लोकसभा चुनाव 2009 में मिली जीत के बाद वह जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने, जिनको पांच वर्षों का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला था। मनमोहन सिंह को 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक पीवी नरसिंहाराव के प्रधानमंत्रित्व काल में वित्त मंत्री के रूप में किए गए आर्थिक सुधारों के लिए भी श्रेय दिया जाता हैं। इस मौके पर पं...