सिद्धार्थ, मई 22 -- सिद्धार्थनगर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने देश के 18 वर्ष के युवाओं को मत देने का अधिकार दिया। देश में पंचायत राज लागू करके ग्राम पंचायतों को असीमित अधिकार दिया। उनकी दूरदर्शिता, विज्ञान- प्रौद्योगिकी और युवा सशक्तिकरण की सोच आज़ भी हमें प्रेरणा देती है। इस अवसर पर नादिर सलाम, देवेन्द्र कुमार, किरन शुक्ला, अकील अहमद मुन्नू, कृष्ण बहादुर सिंह, सादिक अहमद, अनिल सिंह, गंगेश्वर राय, रियाज़ मनिहार, ज्योति पांडेय, ...