मेरठ, नवम्बर 20 -- जिला और महानगर कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जंयती मनाई। इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल-मालाएं अर्पित की। जिला कांग्रेसियों ने बेगमपुल स्थिल प्रेम निवास अनाथालय में ट्राईसाइकिल और फल वितरित किए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पहले इंदिरा चौक स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बेगमपुल स्थित प्रेम निवास अनाथालय पर जाकर ट्राईसाइकिल व फल वितरित किए। इस दौरान सैय्यद आमिर रज़ा, अनिरुद्ध त्यागी, पीटर हैरिसन, यशपाल चौधरी, राकेश कुशवाह, सुनीता मंडल, सुशीला कोहली, अफसा, मासूम असगर, अरुण कौशिक, तरुण शर्मा, अवनीश पंवार, सौरभ दिवाकर, मुकेश गुप्ता, रमाकांत शर्मा, नेमपाल तोमर, केडी शर्मा, नवीन गुर्जर, तौसीफ मुंडाली, सुहैल चौहान, उवैस अंसारी रहे। ...