जामताड़ा, दिसम्बर 6 -- कांग्रेसियों ने मनाई अंबेडकर की पुण्यतिथि कुंडहित,प्रतिनिधि। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घोष ने कहा कि यह दिन भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। डा बी आर अंबेडकर ने विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से दलितों और शोषित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और भारतीय समाज में सामाजिक न्याय और समानता की स्थापना के लिए काम किया। साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर स्थानीय नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। फोटो कुंडहित 02: कार्यक्रम...