प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज। कांग्रेस गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत एक दिवसीय उपवास कर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान को लेकर कहा महात्मा गांधी के नाम पर शुरू की गई दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार योजना को इस सरकार ने खत्म कर दिया। इस सरकार को महात्मा गांधी से एलर्जी है और गरीबों से भी परेशानी है। यह योजना यूपीए सरकार ने बनाई थी, जिसने लोगों को रोजगार दिया और घर-घर राशन पहुंचाया। गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि मनरेगा की योजना में कार्य की मांग के समय को लेकर कोई बंधन नहीं था। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी देवराज उपाध्याय, डॉ जगत नारायण सिंह, निशा सिंह, सत्य नारायण पांडेय मुन्ना, संतोष सिंह, संजय तिवारी...