कोडरमा, जनवरी 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। जिले में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत रविवार को एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रजक ने किया, जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष सह कोडरमा कांग्रेस प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा गरीबों, मजदूरों और ग्रामीणों की जीवनरेखा है, लेकिन बजट में कटौती और मजदूरी भुगतान में देरी से इसकी मूल भावना को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरी...