अयोध्या, मई 13 -- अयोध्या, संवाददाता। भारत-पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों एवं जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की स्मृति में सोमवार को जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी ने मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चलें और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखें। साथ ही संघर्ष में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों के प्रति भी गहरी संवेदना प्रकट की गई। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्णा गौतम ने कहा कि इस समय हम सबको शांति, सौहार्द और भाईचारे ...