सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- गोल्हौरा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में क्षेत्र के बहादुरगंज चौराहे पर विधानसभा क्षेत्र बांसी के कार्यालय पर कांग्रेसियों ने वोट चोरी के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया। काफी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किया। अभियान का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बहादुर सिंह ने हस्ताक्षर करके किया। कहा कि भाजपा ने वोट चोरी करके सत्ता पर जबरन कब्जा किया है। देश की जनता का भरोसा भाजपा और मोदी सरकार से उठ चुका है। राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के खुलासे से भाजपा व चुनाव आयोग की कलई खुल गई है। वोट चोरी के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को जागरूक करना, कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराना और पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। जिससे मतदाताओं के अधिकार मजबूत हो। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भी ...