संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल कस्बे के मिश्रवलिया मोहल्ले के एक विद्यालय में रविवार को कांग्रेस पार्टी की नगर इकाई की बैठक हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन सृजन अभियान रहा, जिसके तहत पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती देने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। बैठक की अयक्षता करते हुए कांग्रेस के जिला महासचिव सूर्यप्रकाश पांडेय ने कहा कि संगठन सृजन अभियान कांग्रेस को बूथ स्तर से सशक्त बनाने की दिशा में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ही पार्टी की असली ताकत है। हर कार्यकर्ता यदि अपने आसपास के लोगों को जोड़कर कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराए, तो निश्चित ही पार्टी की जड़ें और मजबूत होंगी। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनविरोधी न...