अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़। पूर्व उप प्रधानमन्त्री स्व. बाबू जगजीवन राम की "पुण्यतिथि" पर रविवार को कांग्रेसियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर पुण्यतिथि मनाई गई। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि बाबूजी वास्तव में दलित समाज के बहुत बड़े हितेषी थे। दलितों के उत्थान के लिए उन्होंने सदैव समाज को प्रेरित किया I केंद्र सरकार में रक्षामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य करते हुए अपनी उल्लेखनीय सेवायें दी उनकी सेवाओं के लिए उन्हें सदैव सम्मानपूर्वक याद किया जाएगा। इस मौके पर पर ज़िलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान, नौशाद कुरैशी, विश्वम्भर सिंह, पूरनचंद देशमुख, आलोक गौड़, शाहरुख़ खान, आनंद बघेल, कैलाश बाल्मीकि, आमिल हुसैन, डूंगर सिंह, शाहिद खान, सलाउद्दीन वसी, बिजेंद्र सिंह बघेल, कैलाश गौतम, नरेन्द्र मि...