देवघर, अप्रैल 17 -- देवघर,प्रतिनिधि। टावर चौक पर बुधवार को जिला कांग्रेस देवघर द्वारा केन्द्र सरकार के विरुद्ध जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर लेकर केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। इससे पूर्व सभी कांग्रेस नेता द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर बैठ कर विरोध जताया गया। इस दौरान वरीय कांग्रेस नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने कहा कि केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तभी से अपने विरोधी दलों को केन्द्रीय ऐजेंसियों को हथकंडा बना कर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसे संस्थानों का ग़लत रुप से इस्तेमाल कर विपक्षी दलों के नेताओं को डराने-धमकाने, झूठा मुकदमा दायर कर जेल में ड...