बांदा, मई 27 -- बांदा। संवाददाता शहर कांग्रेस कमेटी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में मनाई। महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए नेहरू जी ने देश के विकास की बुनियाद रखी। उसी पर चलते हुए सशक्त एवं मजबूत भारत का निर्माण हुआ है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान वर्षों जेल में रहे और डिस्कवर आफ इंडिया किताब लिखी, जिससे आज पूरी दुनिया प्रेरणा ले रही है। इस दौरान राजेश कुमार गुप्ता, नत्थूराम सेन, जीलानी दुर्रानी, अशोक चौहान, आफताब आलम, अनिल शिवहरे, शिवाकांत, डा. केपी सेन, शब्बीर, गोविंद नारायण, बीना सुखदेव, शिवबली सिंह, हरिशचंद्र बाजपेयी, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...