कानपुर, अक्टूबर 7 -- कानपुर। दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीटकर हत्या के मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल फतेहपुर जाने से पहले शहर पहुंचा। यहां पार्टी नेताओं ने महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम, सांसद तनुज पुनिया व विशेष प्रतिनिधिमंडल सदस्यों से महासचिव संजय दीक्षित के जाजमऊ स्थित आवास पर कांग्रेसियों ने भेंट की। कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन से दलितों का उत्पीड़न होने की बात कही। सांसद पुनिया ने भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि दलित समाज के अवसरों को छीना जा रहा है। वोट चोरी का नुकसान भी सबसे ज्यादा दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग समाज को हो रहा है। महानगर अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को शहर में दलित समाज की स्थिति के बारे में अवगत कराया। बस्तियों की दयनीय दशा की जानकारी दी। इस अवसर ...