गिरडीह, अप्रैल 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि तिलकधारी बाबू का जीवन अनुकरणीय रहा है। स्वर्गीय तिलकधारी बाबू ने अपना पूरा जीवन समाज और पार्टी को समर्पित किया। वे पार्टी के अच्छे बुरे समय में साथ खड़े रहे। निकट भविष्य में पार्टी के लिए इस अपूरणीय क्षति की भरपाई संभव नहीं है। प्रदेश सचिव नरेश वर्मा ने कहा कि तिलकधारी बाबू के राजनीति में अपने आदर्श थे और विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। उन्होंने राजनीति में उच्च स्तर के आयाम स्थापित किए थे। मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश स...