हापुड़, अगस्त 21 -- हापुड़। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को स्वर्ग आश्रम रोड पर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 82वीं जयंती मनाई। कांग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत के उज्जवल भविष्य के लिए जो सपना देखा था, उन सभी सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी कांग्रेस के हर कार्यकर्ता की है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश के युवाओं को 18 साल की उम्र में वोट डालने का अधिकार दिया। देश में पंचवर्षीय योजनाओं की आधारशिला भी पूर्ण प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही रखी थी। शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा कि राजीव गांधी ने 1985 में मुंबई में एआईसीसी के पूर्ण सत्र में संदेश यात्रा की घोषणा की थी, जिसे अख...